महासमुंद । मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। साली के प्यार में पागल प्रेमी ने अपनी पत्नी की गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद युवक ने पत्नी की स्वाभाविक मौत बता कर अंतिम संस्कार भी कर दिया।हॉस्पिटल में नाम पता लिखवाने तथा पुलिस थाना में उसकी सूचना देने और शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कहने पर बिशीकेशन पाईक ने बिना नाम पता लिखवाए तथा बिना पोस्टमार्टम करवाए ही सुरेन्द्री पाईक को वापस ले जाकर अपने परिजनों को भी पेट दर्द के कारण ही सुरेन्द्री पाईक के मृत्यु होने की बात कहकर जलाने की बात कही गई। इस पर परिजनों ने मृतिका के ससुराल कोटेनदरहा में मृतिका के शव को दफनाने की बात कही गई।इसके बाद मृतिका के शव को दफनाया गया था। जांच के दौरान गवाहों के कथन में भी मृतिका के गले में दोनों हाथों के नाखून से खरोच के निशान होना तथा मृतिका के अंतिम संस्कार के पूर्व मृतिका के नाक तथा कान से खुन निकला पाया गया। पुलिस ने बिशीकेशन पाईक से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मृतिका की बहन से प्रेम संबंध के कारण अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी बिशीकेशन पाईक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि 19 दिसम्बर को सुरेन्द्री पाईक की मृत्यु हो जाने से उसकी मृत्यु में संदेह होने पर मृतिका के मौसा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को लिखित शिकायत की थी।शिकायत थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत होने से थाना सरायपाली को एसडीएम ने शिकायत की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही करने निर्देश दिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान मृतिका की मृत्यु के संबंध में संदेहात्मक तथ्य मिलने पर एसडीएम सरायपाली को ग्राम कोटेनदरहा में शमशान घाट में जमीन से शव उत्तखनन तथा शव मिलने पर अग्रिम पंचनामा कार्यवाही करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के संबंध में प्रतिवेदन दिया गया था।