बिलासपुर/कोरबा। सीएमपीएफ में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे की अगुवाई में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के नाम से सीएमपीएफ आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र विश्वकर्मा ने की।अन्य विशिष्ठ अतिथियों में सुरेंद्र कुमार पांडेय,मंत्री भारतीय मजदूर संघ, लक्ष्मण चंद्रा,पर्यावरण प्रभारी भारतीय मजदूर संघ,श्मजरूल हक अंसारी,एसईसीएल कंपनी संचालन समिति सदस्य, संजय सिंह, एसईसीएल कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य तथा बिश्रामपुर, बिलासपुर व रायगढ़ के अध्यक्ष/महामंत्री क्रमशः सुजीत सिंह, अशोक सूर्यवंशी,वेनु गवेल, ननकी राम साहू समेत लगभग 1500 कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।