कोरबा। पाली-दीपका मुख्य मार्ग के पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में मंगलवार-बुधवार रात 3 बजकर 6 से 7 मिनट के मध्य एक खतरनाक हादसा हुआ बताया गया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 डी 6269 के चालक ने नुनेरा मिडिल स्कूल के पास मोड़ पर वाहन को मोड़ा और आगे सीधे रास्ते पर आया ही था कि तेज रफ्तार होने के कारण नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर अपने साइड से सडक़ पर उतर कर बड़ी तेजी से मुड़ते हुए इस पार आकर सीधे ग्रामीण भादोमति के घर से टकराकर दीवाल को तोड़ दिया। आधी रात हुई घटना से ग्रामीणों में भी हडक़ंप मच गई। मलबे से चोटिल भादोमति के 30 वर्षीय परिजन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन इस तरह की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।