कोरबा। नायब तहसीलदार रहते कई उलझे मामले को सुलझाने वाले अनुभवी नायब तहसीलदार पवन कोसमा को तहसीलदार के पद पर राज्य शासन ने पदोन्नत करते हुए जांजगीर का तहसीलदार बनाया है।
राज्य शासन ने शुक्रवार को नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करते हुए नवीन पदस्थपना आदेश जारी किए है।जारी आदेश के अनुसार पवन कोसमा नायब तहसीलदार कोरबा को पदोन्नत कर जांजगीर भेजा गया है। यंहा यह बताना लाजमी होगा कि श्री कोसमा चुनाव के दौरान उलझे हुए प्रकरणों को सुलझाकर मुख्य भूमिका निभाई थी, तब से हर जटिल कार्यो के लिए उनका सहयोग लिया जाता है। वर्तमान में कोरबा जैसे तहसील का प्रभार लेकर राजस्व प्रकरणों का निपटारा कर रहे है।