The दुनियादारी कोरबा । सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने Secl के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा की समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है की सिविल डिप्लोमा और अन्य कई विभागों का पदोन्नति विज्ञापन निकाला गया है किंतु मकैनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के सैकड़ों कर्मचारी डिग्री डिप्लोमा होल्डर कार्यरत है जब भी विज्ञापन निकाला गया इन सभी ब्रांचो का समावेश रहता था आपसे अनुरोध है बचे सभी ब्रांचो का विभागीय पदोनीति हेतु पद सृजन करने सम्बंधित विज्ञापन देने की कृपा करे