RO - 12460/ 2

The Duniyadari.Com: कोरबा ।दर्री थाना अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी से लगा हुआ छठ घाट में तीन व्यक्तियों की लाश मिलने से कई तरह की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल ट्रिपल लाश की जांच में पुलिस जुटी है।


जानकारी के मुताबिक दो व्यक्तियों की लाश राजू नगर दर्री थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले निवासी मोहन जांगड़े पिता पंचराम जांगड़े उम्र 45 वर्ष व अशोक दास महंत पिता रामू दास निवासी राजू नगर तीसरा व्यक्ति धन दास निवासी रूमगड़ा बताई जा रही है। रामनगर निवासी संतोष दास ने तीनों व्यक्तियों का पहचान करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि मोहन जांगड़े व अशोक दास बालको गए हुए थे।
बालको से रात्रि में घर आते समय रूमगड़ा चौक में चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी पकड़ी गई थी। इस दौरान दोनों व्यक्ति गाड़ी के अभाव में रूमगड़ा में ही रुक गए थे। सवेरे 9:00 बजे दोनों व्यक्ति राजू नगर पहुंचे और अपने घर में नाश्ता करके घर से निकले हुए थे कुछ ही घंटे बाद लोगों से सूचना मिली कि छठ घाट में तीनों व्यक्तियों का लाश पड़ी हुई है जिस पर पुलिस को सूचना मिलने से घटनास्थल पर पुलिस पहुंची इस दौरान लाश को देखने घटनास्थल पर हुजूम लग गया। तीनों व्यक्तियों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर लाश की पहचान की बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर तीनों व्यक्तियों की मौत किस कारण से हुई है।