The duniyadari news।उत्तर प्रदेश के इटावा में बहुजन समाज पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। अखिलेश ने साफतौर पर कहा कि आगामी विधानसभा में छोटे दलों से तो अजस्टमेंट होगा लेकिन बड़े दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की पार्टी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयासों पर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता को कैबिनेट मंत्री बना देंगे। पीएसपी से गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी पीएसपी को भी अजस्ट करेंगे। जसवंतनगर की उनकी सीट है। समाजवादी पार्टी ने उनके लिए यह सीट छोड़ दी है और आने वाले समय में उनके लोग मिलें और सरकार बनाएं। अखिलेश ने कहा कि उनके नेता को कैबिनेट मंत्री भी बना देंगे। और किस तरह का एडजस्टमेंट चाहिए। उन्होंने उपचुनाव में एसपी की हार पर भी अपनी बात रखी।