नई दिल्ली/वायनाड। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली बीजेपी नेता स्मृति ईरानी मंगलवार (3 मई, 2022) को वायनाड के दौरे पर हैं। ये वही सीट है जिस पर 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने जीत दर्ज कराई थी।
बता दें कि राहुल गांधी के नेपाल के नाइट क्लब के वीडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में चल रही जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री के इस दौरे ने कई अटकलों को हवा दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस दौरे के पीछे बीजेपी की कोई सियासी रणनीति है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की यात्रा केंद्र के आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, कई स्तरों पर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।
ईरानी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस नेता ने जहां वायनाड में जीत हासिल कर सदन में अपनी जगह बरकरार रखी, वहीं परिवार के गढ़ अमेठी में हार से भारी नुकसान भी हुआ।
केरल में जीत से दूर रही बीजेपी
केरल में भारतीय जनता पार्टी जीत से दूर रही है। देशभर के अन्य प्रदेशों की तुलना में यहां पार्टी को उतनी सफलता नहीं मिल पाई है। राज्य में कुछ राजनीतिक जमीन पर कब्जा करने के लिए क्षेत्रीय खिलाड़ियों को पकड़ने की बार-बार की गई कोशिशों का भी कोई फायदा नहीं हुआ है। एक लोकप्रिय नेता को कांग्रेस के गढ़ में भेजना दक्षिणी राज्य में पार्टी के नए सिरे से प्रयास का हिस्सा हो सकता है।