The duniyadari news।। उधर बिहार में नीतीश का तख्ता पलट होता दिख रहा है, तो वहीं अमेरिका में ट्रंप की सत्ता पलट हो गयी है। जो बाइडेन अमेरिका के नये राष्ट्रपति होंगे। तीन दिनों के सस्पेंस के बाद आखिरकार आज अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है. डोनाल्ड को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन की जीत का दावा The Associated Press ने किया है. बाइडेन को 273 वोट मिले हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले.
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन का व्हाइट हाउस तक का सफर अब मुकाम पर पहुंच चुका है. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इसे लेकर भारत में भी उत्साह है. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की रहने वाली थीं.