कोरबा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जमीन अवैध बेजा कब्जा के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इरिगेशन कालोनी के समीप बने अवैध कब्जे की मकान को हटाने इरिगेशन कार्यालय का घेराव कर मकान को हटाने की मांग की है।
जो जमीन सरकारी वह जमीन हमारी की तर्ज पर सिंचाई विभाग की जमीन में अवैध बेजा कब्जा हो रहा है।दरअसल सड़क किनारे या पॉस इलाके की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है इन बेशकीमती जमीनों पर अलग अंदाज में कब्जा कराने का गिरोह सक्रिय है। खाली जमीन पर कब्जा के बाद उसे अच्छे दामों पर बेच दिया जाता है। इस गिरोह में सरकारी अधिकारी भी शामिल है, तभी तो कार्यलय के समीप मकान बन जाता है और अधिकारियों को खबर भी नही रहता। इसे लेकर पहले भी शिकायते हुई लेकिन कार्रवाई नही हुई। आखिरकार क्रांति सेना के युवाओं ने कार्यालय का घेराव कर अवैध कब्जे की मकान को तोड़ने विभाग को मजबूर कर दिया है।