आईपीएल में सट्टा खेलाते , 2 दो सटोरिए गिरफ्तार….
0पुलिस ने छापा मार कर 15 लाख सट्टा का लेखा-जोखा पकड़ा,तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। आईपीएल पर सट्टा चलाने वाले पुलिस से बचने के लिए नए-नए तारीके अपनाते है,लेकिन पुलिस उन्हें आखिरकार दबोच ही लेती है। बिलासपुर में आईपीएल पर सट्टा को लेकर सट्टा बजार इस समय गुलजार है। इसी बीच पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में आईपीएल सट्टा संचालित करने के लिए घर की छत का उपयोग करने वालों सटोरियों को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों पास से 15 लाख रूपए सट्टा का लेखा-जोखा और TV, मोबाइल बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी में गुरमुख थदानी के घर के छत में क्रिकेट सट्टा संचालित होने की सुचना सिविल लाइन पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस घर पर नजर रखी। जब यह कंफर्म हो गया कि इस घर की छत से क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा,जब योजना बना कर इस घर की पुलिस घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस ने छत में मौजूद तीन आरोपियों को पकडा, जिसमें राजू कारडा पिता श्रीचंद , हरेश बजाज पिता किशनचंद और गुरमुख थदानी पिता अर्जुनदास शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल, एक एलइडी टीवी और 15 लाख रुपए का सट्टा का लेखा-जोखा, आरोपियों के पास से ग्यारह हजार रूपए नकद बरामद किए।
मैच में जो भी होता है सब पर सट्टा लगता…
आईपीएल मैच में जो भी होता है सब पर सट्टा लगाया जा रहा था। इस घर की छत में सटोरिए मोबाइल के माध्यम से मैच में रन ,ओवर, चौके, छक्कों और विकेट पर पैसा लगा रहे थे, सटोरिए टीवी पर लाइव मैच देख कर पैसे खाते और मैच का रूख देखकर भाव कम ज्यादा भी करते हैं ।