RO - 12460/ 2

कोरबा। कटघोरा एसडीएम व आईएएस ने आधी रात के अवैध रेत भंडारण पर छापामार कार्रवाई की है। रेत तस्करों के अवैध रेत के ठिकानों में पड़े छापे के बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।
कटघोरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बरमपुर में रेत माफियाओं ने अवैध रेत भण्डारण कर ऊंचे दाम में खपा रहे थे। शिकायत के आधार पर कटघोरा के नव पदस्थ तेज तर्रार आईएएस अभिषेक शर्मा ने बरमपुर में चल रहे अवैध रेत भंडारण पर छापामार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। छापामार कार्रवाई के दौरन दो टेलर एक जेसीबी एक ट्रैक्टर को जब्त कर कुसमुंडा थाने के सुपुर्द किया है। बरमपुर के खसरा नंबर 31 बटे चार के रकबा दशमलव 190 पर लिया गया है ,परंतु रेत का भंडारण रेलवे की जमीन एसईसीएल पर अहिरन नदी एवं बरहमपुर हसदेव नदी से रेत निकाल कर भंडारण किया जा रहा है।भंडारण पर पलट पर्ची जारी कराने के लिए टेलसरा रेत घाट एवं अन्य वैधानिक घाटों की रायल्टी पर्ची का उपयोग किया जा रहा है। इस वैधानिक पलट पर्ची का उपयोग अवैध रेत भंडार से रेत 18 चक्का ट्रेलर में लोड कर एसईसीएल में कार्य करने वाले समानता कंपनी में रातभर रेत डाला जाता है यदि प्रशासन जांच करे तो समानता कंपनी में इनके द्वारा डाले गए अवैध रेत के कारोबार का खुलासा हो सकता है।