रायपुर। योगा, प्राणायाम के जरिए सेहत के प्रति जागरुक तो प्रेरक बातों के बूते अपने लाखों फॉलोवर्स में सौम्य माने जाने वाले आईजी रतनलाल डांगी रविवार की रात एक तेज-तर्रार और चौकस पुलिस अफसर के अवतार में नजर आए। वे रात के वक्त तफरी के लिए निकले और जिले की सरहद पर वहां जा पहुंचे, जहां पुलिस को चौकसी से जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों का कितना पालन हो रहा है, यह जानने निकले आईजी को आधी रात अचानक अपने बीच पाकर कुछ देर के लिए पुलिस टीम भी सकते में आ गई।
आगामी विधान सभा चुनाव एवं नवरात्रि के मध्यनजर पुलिस के कार्यों में कसावट लाने हेतु कल मध्य रात्रि रायपुर आई जी डांगी अचानक शहर में निकले। पहले आईजी आरंग एवं मंदिर हसौद थाना क्षेत्र पहुंचकर पुलिस बल के द्वारा सीमा किए जा रहे वाहन चेकिंग टीम से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमा से अवैध रकम, शराब एवं नशीले पदार्थ नहीं पहुंचने चाहिए। उन्होंने सतर्कता व सावधानी से चेकिंग करने कहा, जिससे आम लोगों को कोई भी असुविधा न हो। इसके बाद आईजी शहर में गस्त पार्टी चेक करते हुए थाना कोतवाली पहुंचे। थाना में उपस्थित स्टाफ से दिन भर की कारवाही के बारे में जानकारी लिए। साथ ही स्टाफ को नवरात्रि के मद्देनजर सतर्कता से पेट्रोलिंग करने एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
Recent Comments