कोरबा दुनियादारी .काम कोरोना महामारी के वजह से देश और प्रदेश में अधिकतर लोगों की आय या तो खत्म हो गई है या कम हो गई कई लोगो का रोजगार चला गया व्यापार ठप हो गया lockdown के वक़्त कई सामाजिक संगठन ने राशन किट वितरण लोगो को थोड़ी राहत पहुचाई ।इस मुसीबत से कोरबा भी अछूता नही एक तरफ लोग इतने परेशान और दूसरी तरफ नगर पालिका निगम पानी बिल की वसूली स्टार्ट करने वाली है ये गलत है,जबकि नगर निगम तो खुद जनता की कुछ मदद नही कर पाया बारिश कइयो के गिरे मकान की मुआवजा निगम ने नहो जबकि महापौर और निगम सभापति ने खुद कई बस्तियो में जाके लोगो को आश्वासन दिया उस आस्वासन को भी पूरा नही कर पाए अतः कोरबा निगम के जितने भी पानी के बिल है मार्च 2021 तक के लिए माफ होनी चाहिए,
ज्ञापन देते वक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा प्रभारी भानु चन्द्रा जी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव जी जिला सचिव अमर दास जी कोषाध्यक्ष सुरेश जैन जी नरेश वासु जी और मीडिया प्रभारी मुशाहिद अंसारी जी उपस्थित थे