कोरबा । आयुष एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा का फेसबुक आईडी हुआ हैक कर लिया गया है। आईडी हैक होने के बाद श्री शर्मा ने रामपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराया है।
नागेंद्र शर्मा ने बताया कि फेस बुक आईडी हैक करने के बाद परिजनो से माली हालत खराब होने का हवाला देते हुए परिजनो से पैसे की मांग की जा रही हैं। तालाबंदी में काम धंधे नहीं होने से अपराधिक तत्व कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। डॉ शर्मा ने ऐसे किसी भी संदेश से अपने सभी परिचितों को सतर्क रहने को कहा है। इस मामले की रिपोर्ट कोरबा में रामपुर पुलिस चौकी में कराई गई है।इससे पहले पुलिस के बड़े अधिकारियो की भी फेसबुक आई डी हैक कर ली गई थी।