0 जमनीपाली क्षेत्र के इंदिरानगर का निवासी है आरोपी, 74 हजार रुपये कीमती छह नग एंड्रायड मोबाइल भी जब्त

कोरबा। आरपीएफ के हाथ एक ऐसा स्मार्ट चोर लगा, जो यात्रियों के नींद में जाते ही उनके महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर देता था। ट्रेनों और स्टेशन के वेटिंग रूम में सक्रिय रहने वाला यह आरोपी इतना शातिर है कि पहले वह बड़े ही धैर्य के साथ यात्रियों के सोने का इंतजार करता। उसके बाद चार्जिंग में लगे स्मार्टफोन पार कर दिया करता। उसके पास से 74 हजार रुपये कीमती मोबाइल भी जब्त किया गया है।

यात्री ट्रेनों में लगातार मोबाइल व अन्य यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस प्रशासन व जीआरपी के साथ समन्वय करते हुए लगातार स्टेशनों व यात्री टेÑनों में यात्री सामानों की चोरी करने वालों पर निगरानी रखते हुए संलिप्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के सामने मुल्कराज होटल के पास से एक व्यक्ति को चोरी का मोबाइल विक्रय करने के लिए ग्राहक की तलाश करते घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दीपक उर्फ अंकित साहू पिता हेमंत साहू (23) निवासी एनटीपीसी जमनीपाली इंदिरा नगर थाना-दर्री जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) बताया। आरोपी के कब्जे से 74000 रुपये कीमती विभिन्न कंपनियों के 6 नग एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन को यात्रियों के सो जाने के बाद चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस थाना तोरवा द्वारा आरोपी के विरूद्व अपराध धारा-41(1-4) धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की, प्रभारी रेसुब बिलासपुर भास्कर सोनी व उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार तथा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2