आरिफ़ के एल्डरमेन बनने से कार्यकर्ताओं में हर्ष

0
174

कोरबा@theduniyadari.com/काम लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रत्येक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाय जाने की दिशा में कार्य करते रहे बिना किसी अपेक्षा के कांग्रेस पार्टी को और अधिक मज़बूत व शक्तिशाली बनाने की दिशा में सतत सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया अपने मिलनसार मृदभासी व्यक्तित्व के कारण युवाओं की बीच काफ़ी लोकप्रिय है  आरिफ़ खान ने कहा की मैंने पार्टी से किसी प्रकार की कोई अपेक्षा नहीं की थी विधानसभा अध्यक्ष व मेरे प्रेरणास्रोत राजस्व मंत्री   जय सिंह अग्रवाल ने मुझे जिम्मेदारी दी है जिसका में ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से पालन करूँगा वर्तमान में कोविद महामारी का हम सामना कर रहे है ऐसे में अपनी पूरी टीम के साथ गरीब लोगों को हो रही तकलीफ़ में उनको मदद करने की दिशा में कार्य करता रहूँगा पार्टी को हार्दिक दिल से धन्यवाद देता हूI