आशिक मिजाज सिपाही को रंगरेलियां मनाते लोगों ने पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

0
303

न्यूज डेस्क।मऊ के दोहरीघाट थाने में तैनात एक आशिक मिजाज सिपाही बीती रात आजमगढ़ जिले के एक गांव स्थित घर में घुस गया। इस दौरान घर वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने चारों तरफ से घेर लिया। सिपाही को पकड़ा और जमकर पिटाई की। इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने रौनापार थाने को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रंगरेलियां मना रहे सिपाही धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ दोहरीघाट थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र सिंह का अवैध चक्कर चल रहा था।
शनिवार रात लगभग दो बजे के करीब धर्मेंद्र उस महिला से मिलने उसके घर पहुंचा। इस बात की जानकारी महिला के घरवालों को हो गई। उन्होंने पहले घर की घेराबंदी की फिर सिपाही को पकड़ लिया। जमकर पिटाई की और फिर मौके पर पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले में क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रौनापार थाने में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जेल जाएगा।