Asking the woman’s age in the interview was expensive, had to pay 4 lakh compensation
डबलिन। इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना डोमिनोज को भारी पड़ गया। इसके लिए कंपनी को महिला को 4,250 पाउंड (लगभग 4 लाख रुपए) मुआवजे के रूप में देने पड़े। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी आयरलैंड में रहने वाली जेनिस वॉल्श नाम की महिला ने डोमिनोज में पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था।
रिपोर्ट के अनुसार काउंटी टाइरोन के स्ट्रैबेन में डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के इंटरव्यू में जेनिस से उनकी उम्र पूछी गई। जेनिस वॉल्श के अनुसार उन्हें उनकी उम्र और महिला होने के कारण इस जॉब के लिए नहीं चुना गया।
०-फ्रेंचाइजी मालिक ने मांगी माफी
जॉब के लिए सिलेक्ट न होने के बाद जेनिस ने स्टोर को एक फेसबुक मैसेज भेजकर अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया। इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे फोन करके माफी मांगी। उन्हें बताया गया कि वे इस बात से अनजान थे कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान किसी की उम्र के बारे में पूछना गलत है।
जेनिस ने स्ट्रैबेन फ्रेंचाइजी और उसके पिछले मालिक जस्टिन क्वर्क पर भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद क्वर्क ने जेनिस को मुवाअजे के रूप में 4,250 पाउंड की पेशकश की और घटना के लिए माफी मांगी।













