वेब डेस्क।उत्तर प्रदेश के झांसी में एक लड़की घर से लापता हो गई. इसके बाद उसके पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने लड़की को बरामद कर उससे पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि लड़की को इंस्टाग्राम पर एक लड़के से प्यार हो गया, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. अब इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी के कोतवाली क्षेत्र की भैरो खिड़की क्षेत्र का है. यहां की एक लड़की का इंस्टाग्राम पर ग्वालियर के लड़के से संपर्क हो गया था. लड़का पुताई करने का काम करता था.
दोनों के बीच महज 6 माह में दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. इसके बाद 26 जनवरी को लड़की घर से निकल गई और उसने ग्वालियर जाकर लड़के से शादी कर ली.
लड़की के पिता ने दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायत
वहीं इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी. पुलिस ने पता लगाकर लड़की और उसके पति को पकड़ लिया. पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंच गई, जहां दोनों ने अपने एक-दूसरे के साथ शादी करने की बात कही.
झांसी कोतवाली में लड़की और लड़के दोनों के परिजन उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे. अब पुलिस लड़की को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराने की तैयारी में है, उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.