Students Funny Viral Answer Sheets: बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं। हाल ही, पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कर छात्रों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन इन दिनों 10वीं कक्षा के छात्र की आंसर शीट (Answer Sheet) की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है। दरअसल, यह स्टूडेंट हाल ही आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन द्वारा बोले गए डायलॉग- पुष्पा… पुष्पा राज अपून लिखेगा नहीं- से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ कि जनाब ने कॉपी में लिख दिया। वैसे यह पहली बार नहीं जब किसी छात्र की विचित्र आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले भी छात्रों की ‘फनी आंसर शीट्स’ (Funny Answer Sheets) की तस्वीरें चर्चा का विषय रही हैं। यहां उनमें से ही कुछेक हैं, जरा एक नजर देख लीजिए।