The duniyadari news.बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो फिल्मों के अलावा सामाजिक काम करने की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। बहुत से सितारे कई बार लोगों की मदद करते हुए और जरूरत का सामान देते हुए भी नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने भी किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
उर्वशी रौतेला ने सड़क पर मौजूद गरीब बच्चों को खाने से भरे पैकेट बांटे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास वीडियो और तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। गरीब बच्चों को खाना बांटते हुए उन्होंने एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
उर्वशी रौतेला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह पीले रंग के सूट में और मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्वशी रौतेला गरीब बच्चों को खाने से भरे पैकेट बांट रही हैं। उन्होंने यह पैकेट कन्या पूजा के मौके पर बांटे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट में लिखकर दी है।