पेंड्रा। पाली तानाखार विधायक कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने ग्रामीणों के घर घर दस्तक देकर वोट की अपील कर रहे है।
मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टी रणनीति तैयार कर चुनाव प्रचार अभियान में जुटी है। इस कड़ी में पाली तानाखार विधायक अपने प्रभार क्षेत्र के गांवों में जाकर पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे है। विधायक पेंड्रा क्षेत्र के गांवों में जाकर लगातार गली ,मुहल्लों में ग्रमीणों का बैठक लेकर चुनाव कैम्पेनिंग में जुटे है।मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी मोहित राम केरकेट्टा द्वारा ग्राम पंचायतों का डोर टू डोर कैम्पेनिग कर कार्यकर्ताओं को रीचार्ज कर रहे है। क्षेत्र में लगातार दौरे से कांग्रेस के पक्ष माहौल तैयार हो रहा है।श्री केरकेट्टा ग्रामीणों के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है । पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी पाली-तानाखार विधायक आज विधानसभा मरवाही अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों कोडगार,जमनिखुर्द, घटबहरा, बम्हनी एवं कनेई बहरा का सघन दौरा कर क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हुए तथा कॉंग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अवगत कराते हुए क्षेत्र के सर्वागीण विकास का वादा करते हुए कॉग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सहयोग करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में गुलाब राज, सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष शामिल हुए और कांग्रेस को वोट देने की अपील की।