राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या नहीं करती कहीं मंत्री साड़ी बांट रहे हैं तो कहीं नोट बांटते दिख रहे हैं ,वही इस कड़ी में इंदौर का भी नाम जुड़ गया है। बुधवार सुबह चेकिंग के दौरान सांवेर विधानसभा क्षेत्र से संघ के से जुड़े एक व्यापारी से 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए पुलिस आगे जांच की बात कह रही है।
जिले के सांवेर में उपचुनाव को देखते हुए चेकिंग कर रही बाणगंगा थाने की सर्विलांस टीम ने 50 लाख 90 हज़ार रुपये नक़द पकड़े। बुधवार सुबह मोहन सोनी नामक इटारसी के सराफा व्यापारी से रुपया जब्त किया गया है। उसके पास कोई हिसाब नहीं मिला है। पूछताछ में पता चला मोहन सोनी इटारसी का रहने है जो इंदौर सराफा बाजार में आया था, सराफा खुलने से पहले वह उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहा था और चेकिंग में पकड़ा गया। मामले में आगे पूछताछ और जांच की जा रही है।
वही सर्राफा व्यापारी से बात करी तो उसने बताया कि वह इंदौर के व्यापारियों को पैसे देने आया था और महाकाल के दर्शन करने जा रहा था। जाते समय पुलिस ने चेकिंग में पकड़ लिया। साथ में यह भी बताया कि वह और उसका परिवार संघ से जुड़ा हुआ है साथ ही व्यापारी हैं तो पॉलिटिकल कनेक्शन भी वह मान रहा है।
वही टीआई राजेंद्र सोनी से पूछताछ में बताया कि सिद्धार्थ होटल के सामने चेकप्वाइंट लगा है वहां पर चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी को रोका गया था जिसमें तलाशी में 50 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी जानकारी दे दी गई है। वही थाने पर भी धारा 102 के तहत केस दर्ज किया है आगे की जांच जारी है।