एकेएच के टॉप इन टाउन कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत
कोरबा। कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं नगर के कुछ नामी निजी हॉस्पिटल संचालक कोरोना मरीजो से इलाज के नाम स्लैब बनाकर लूट रहे हैं। फीस के नाम पर पैकेज सिस्टम बनाकर फीस वसूल रहे है ,और तो और शहर के हॉटल अब निजी कोविड अस्पताल में तब्दील हो हो गया है । कोरबा के नगर निगम कार्यालय के पास के निजी कोविड अस्पताल में आज अल सुबह एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला का निधन हो गया।
दर्री निवासी 74 वर्षीय महिला पहले ही ब्लड प्रेसर और डायबीटीज़ की मरीज़ थी । कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला के परिजन भी कोरोना संक्रमित है और सभी का इलाज निजी कोविड अस्पताल में चल रहा है। पिछले तीन-चार दिनो से बुजुर्ग महिला की तबियत बहुत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था । परंतु तबियत में कोई सुधार नहीं हो सका और आज अल सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली। महिला का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में दर्री के मुक्तिधाम में दोपहर बाद किया गया।