Tuesday, December 12, 2023
Homeदेशएक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रही थी लड़कियां, पुलिस वाले ने...

एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रही थी लड़कियां, पुलिस वाले ने आकर कुछ ऐसा किया कि..

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर रोजाना नए- नए वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कभी हैरान कर देते हैं, कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं. हाल में इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कियां बीच सड़क पर भयंकर तरीके से लड़ रही हैं. ये लड़कियां एक दूसरे के बाल और कपड़े नोच रही हैं. वे एक दूसरे को लात घूसों से मार रही हैं. एक बार में देखने पर लगता है कि मानो ये सभी एक दूसरे की जान ही ले लेंगी.

पुलिस वाला आया और झगड़ती लड़कियों पर…

लेकिन वीडियो यहां खत्म नहीं होता. अजीब बात तो आगे देखने को मिलती है. वीडियो में अचानक लड़ती हुई लड़कियों के पास एक पुलिस वाला आता है. न तो वह उन्हें अलग करता है और न ही उन्हें गिरफ्तार करता है. बल्कि वह तो उनपर पेपर स्प्रे छिड़क देता है. आस पास लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं.

 

खांसती हुई बिखर जाती हैं

ऐसी में घबराकर लड़कियां एक दूसरे के बाल छोड़कर खांसती हुई बिखर जाती हैं. इसके बाद दिखता है कि आगे कुछ लड़कियां फिर आपस में भिड़ गई हैं और लात- घूसों से एक दूसरे को पीट रही हैं. इतने में वह पुलिस वाला फिर वहां पहुंचता है और उनपर पेपर स्प्रे छिड़ककर आगे बढ़ जाता है. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये मालूम नहीं पड़ सका है लेकिन वीडियो में कमेंट में कुछ लोगों ने इसे मिसौरी के कंसास शहर का बताया है.

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

काफी विवादित होने के बावजूद सोशल मीडिया पर कई लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. कई लोग इस पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग लड़कियों की इस लड़ाई के मजे ले रहे हैं. वीडियो में भीड़भाड़ वाली सड़क है लेकिन लड़कियों की लड़ाई रोकने की कोशिश करता कोई नहीं दिख रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments