कोरबा।सोमवार को शहीद-ए-आजम महान क्रांतिवीर भारत माता के सच्चे वीर सपूत शहीद भगत सिंह की 114 वी जयंती बाल्को नगर कोरबा स्थित एटक कार्यालय मुस्ताक भवन में एलुमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक ) एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर ब्रांच कोरबा के द्वारा संयुक्त रुप से मनाया गयाl जिसमें महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की कुर्बानी को अमिट बनाए रखने का संकल्प लिया गया l भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में जिन सामाजिक मूल्यों एवं उसूलों को प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उसकी प्राप्ति की जिम्मेदारी वर्तमान युवा पीढ़ी पर बढ़ जाती है lभगत सिंह ने तत्कालीन समाज में व्याप्त आर्थिक विषमता ,छुआछूत, रंगभेद ,साम्राज्यवाद , नव उपनिवेशवाद एवं बाल श्रम किसानों एवं मजदूरों पर होने वाले शोषण के विरुद्ध आवाज उठाईl सामाजिक कुरीतियों, इंसान का इंसान पर हुकूमत और अंग्रेजी साम्राज्यवाद को समाप्त करने की उनकी अदम्य साहस के साथ क्रांतिकारी कदम के फलस्वरूप अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटका दियाl भगत सिंह ने असेंबली में बम इसलिए फेंका ताकि ,”जन सुधार बिल, एवं “द्योगिक विवाद बिल, जिस का उद्देश्य नवयुवकों को आंदोलन से रोकना और मजदूरों को हड़ताल से रोकना था, पारित ना हो सकेंl वर्तमान परिस्थिति में भगत सिंह की सार्थकता कहीं अधिक बढ़ जाती है जब किसानों, मजदूरों ,छात्रों पर सरकार लगातार हमले किए जा रही है साथ ही किसानों मजदूरों के हड़ताल करने के जनवादी अधिकार छीने जा रहे हैंl इस अवसर पर एटक के प्रदेश महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोरबा जिला सचिव कामरेड एम एल रजक जी ,एलुमिनियम एंप्लाइज यूनियन( एटक) के महासचिव कामरेड सुनील सिंह, सीपीआई बाल्को नगर ब्रांच के सचिव संतोष सिंह, कॉमरेड पीके वर्मा ,कॉमरेड रामायण प्रसाद यादव, लालमन सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, अमित मंडल, तबरेज अहमद, लंबोदर भट्ट, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेl