एल्डरमैन की सूची जारी, मंत्री का दबदबा बरकरार

0
666

 

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में निगम में 6 एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है।
नगर निगम के बहुप्रतीक्षित एल्डरमैन की सूची जारी कर दी है। एल्डरमैन नियुक्ति मंत्री गुट का दबदबा एक फिर कायम रहा जबकि सांसद समर्थको को निराशा हाथ लगी हैं। एल्डरमैन नियुक्ति के लिए जिस तरह के कयास लगाए जा रहे थे उसके ठीक उलट सूची जारी हुई हैं। जारी सूची में ठाकुर प्रसाद अकेला
संगीता सक्सेना , बच्ची लाल मखवाना,गीता गभेल,आरिफ खान, एस मूर्ति, रूपा मिश्रा,आशीष अग्रवाल, मनीराम साह , पुरन दास एवम परमानन्द सिंह को शामिल किया गया है।