कोरबा।नगर पालिका परिषद दीपका के कंटेनमेंट क्षेत्र में आज कटघोरा के नव पदस्थ एसडीएम आईएएस अभिषेक शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। और लॉकडाउन को सफल करने एवं संक्रमण को रोकने की संपूर्ण जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पूरे अमले के साथ प्रगति नगर एवं कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया ।साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में नगरपालिका कर्मचारियों एवं अन्य एसईसीएल के अधिकारियों की बैठक ली एवं एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा कर कॉलोनी क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया ।एसडीएम महोदय ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया है थाना प्रभारी को कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम आईएएस अभिषेक शर्मा जी के साथ प्रभारी तहसीलदार रवि राठौर, नगर पालिका उड़नदस्ता प्रभारी प्रियदर्शनी सोनी, थाना प्रभारी टीआई हरीश तांडेकर, सचिन थावाइत, अजय अग्रवाल , अनय जयसवाल सहित संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित थे|