कोरबा। दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कटघोरा क्षेत्र के हॉटल व दुकानो में छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान कटघोरा के नामी हॉटल मुरली हॉटल से रसगुल्ले का सैम्पल लिया गया है।
खाद्य एवं षधि विभाग की लगातार शुद्ध के लिए युद्ध कर रही है और अलग अलग क्षेत्रो में छापामार कार्रवाई करते हुए घटिया खाद्य समगरू बेचने वाले सांवचालको पर कार्रवाई भी कर रही है। इस कड़ी में मंगलवार को कटघोरा मुरली होटल,शारदा स्वीट्स,मधु स्वीट्स, नर्मदा डेयरी, लक्ष्मी नारायण होटल, ज्योति स्वीट्स और बस स्टैण्ड में ठेलों का निरीक्षण किया गया जिसमें शारदा स्वीट्स से बूंदी लड्डु और मुरली होटल से रसगुल्ले और कुंडा का नमूना जांच हेतु लिया गया । एफएसएसएआई के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर लगभग 30000 की जुर्माना चालान काटा गया खराब पाए गए खाद्य पदार्थ को तुरंत नस्ट किया गया। सभी फर्मो को covid 19 के नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया एवं अन्य कमी होने पर सुधार सूचना दिया जा रहा है।टीम मे एसडीएम अभिषेक शर्मा,अभिहित अधिकारी भीष्म सिंह,विकास भगत, फ़ूड एवं सेफ्टी ऑफिसर आर आर देवांगन शामिल थे।