कोरबा।कटघोरा तहसीलदार का स्थानान्तरण बीजापुर किया गया है। राज्य सरकार से जारी सिंगल ऑर्डर और वो भी बीजापुर भेजे जाने की चर्चा से प्रशासनिक गलियारों में हडकंम्प मच गया है।
राज्य शासन से जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार रोहित कुमार सिंह को कटघोरा से हटाकर बीजापुर भेजा गया है। कटघोरा तहसीलदार रहते कई बार सुर्खियों में रहे तहसीलदार का ताल्लुक सीधा जिला कार्यालय के उच्चाधिकारियों से बताया जाता रहा है। यही वजह है कि जिले के लगभग सभी तहसीलों के तहसीलदारों के प्रभार में समय समय पर बदलाव किया गया लेकिन कटघोरा तहसील के प्रभार में तब्दीली नही की गई। विभाग में मजबूत तालमेल बैठाने के बाद भी बीजापुर ट्रांसफर होने से विभागीय कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।कटघोरा तहसीलदार का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब नेशनल हाइवे के लिए भु अर्जन में जमीन ब्रोकरों से सांठगांठ का मामला सामने आया था। कटघोरा एनएच के किनारे की जमीन को भूमाफियाओ ने टुकड़े में रजिस्ट्री कराकर ऊँचे दाम पर मुआवजा लेने की रणनीति बनाई थी। उसके बाद से तहसीलदार कटघोरा का लगातार शिकायत शुरू हो गया था।