कमर्शियल काम्प्लेक्स अग्निकांड : कपड़ा दुकान के कर्मी, महिला ग्राहक और बैंक आए खातेदार की मौत

0
560

कोरबा। कमर्शियल काम्प्लेक्स अग्निकांड : शहर के बीच ट्रांसपोर्टनगर चौक पर स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स अग्निकांड में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। मरने वालों में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित कपड़ा दुकान का कर्मचारी, महिला ग्राहक और इलाहाबाद बैंक (विलय होने के बाद इंडियन बैंक) में काम कराने आए एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना में आठ लोग घायल हैं। इसमें बैंक का सिक्यूरिटी गार्ड भी शामिल है। सभी को अलग- अलग अस्तपाल में भर्ती किया गया है।

कमर्शियल काम्प्लेक्स अग्निकांड: कपड़ा दुकान के कर्मी, महिला ग्राहक और बैंक आए खातेदार की मौत

मरने वाले लोगाें की पहचान कर ली गई है। इसमें डोमनहिल चिरमिरी की रहने वाली रश्मि श्रेष्ठ (36) पिता शंकर बहादुर, कपड़ा दुकान में काम करने वाले जिला जांजगीर चांपा पामगढ़ कमरित निवासी देवेश कुम्हार (19) पिता लतेल कुम्हार और इलाहाबाद बैंक में काम कराने आया कोरबा करुमौहा निवासी शत्रुघन धीरहे (35) पिता कुशलराम धीरहे शामिल है। चिरमिरी की रहने वाली रश्मि मुड़ापार में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आई थी।

कमर्शियल काम्प्लेक्स अग्निकांड: कपड़ा दुकान के कर्मी, महिला ग्राहक और बैंक आए खातेदार की मौत

कमर्शियल काम्प्लेक्स अग्निकांड: कपड़ा दुकान के कर्मी, महिला ग्राहक और बैंक आए खातेदार की मौत

चेंजर रूम में फंस गई थी महिला, मोबाइल पर कॉल कर परिवार को दी सूचना

रश्मि सोमवार दोपहर लगभग एक बजे चिरमिरी से बस में बैठकर कोरबा पहुंची थी। उसे अपने रिश्तेदार के घर मुड़ापारा जाना था। मगर बस स्टैंड से निकलकर कपड़ा दुकान में पहुंच गई। जिस समय कपड़ा दुकान में आग लगी महिला चेंजर रूम में थी। जब तक वह बाहर निकली तो आग की लपटें दुकान में घुस चुकी थी। घबराई महिला ने फोन कर परिवार को दुकान में आग लगने की सूचना दी। दुकान का नाम बताया। बातचीत हो रही थी कि कॉल कट गया। इसके बाद परिवार ने अपने परिचितों से सम्पर्क किया। पकड़ा की दुकान पर पहुंचे। स्टॉफ ने बताया कि एक महिला दुकान में फंसी हुई है।