नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का बड़ा इजाफा हुआ है. यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो जाए. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च और आखिरी फेज की वोटिंग 7 मार्च को है. ऐसे में 7 मार्च के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़ने से आपकी जेब पर असर पड़ सकता है.