दतिया: दतिया जिले के थाना भांडेर में पूर्व सीएम कमलनाथ समेत बड़े नेताओं पर दर्ज हुई FIR पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि कमलनाथ पर FIR करवाकर बीजेपी ने अपनी ताबूत में आखिरी कील ठोक ली है. इसका जवाब जनता अब उपचुनाव में देगी. इस दौरान विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अधिकारी अब सरकार की गुलामी करना छोड़ दें.
मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, साड़ी बांटने का वीडियो हुआ था वायरल
विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से अपराधी नहीं डर रहे हैं और वे सिर्फ किसानों की बात करने वाले कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के इस जवाब पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी नेता और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुए कानून अपना काम कर रहा है. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.