नई दिल्ली। Amazing Indians: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जब से 2000 रुपए के नोट को सिस्टम से हटाने का फैसला लिया है उसके बाद 2000 रुपए के नोट से छुट्टी पाने के लिए लोग कई तरकीबें आजमा रहे हैं और उसे कहीं ना कहीं खर्च करना चाहते हैं।
Amazing Indians: मजेदार बात यह है कि फूड डिलिवरी ऐप Zomato से खाना मंगवाने वाले लाखों ग्राहक भी अब 2000 रुपए की मदद से भुगतान कर रहे हैं। सोमवार को Zomato ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी।
Amazing Indians: Zomato ने ट्वीट में लिखा कि RBI का फैसला आने के बाद से इसकी ऐप पर किए गए कैश-ऑन-डिलिवरी ऑर्डर्स में से करीब 72 प्रतिशत के लिए 2000 रुपए की मदद से भुगतान किया गया।
Amazing Indians: कंपनी ने इससे जुड़ा एक मीम भी शेयर किया, जिसमें Zomato डिलिवरी एग्जक्यूटिव 2000 रुपए के नोटों पर लेटा नजर आ रहा है। अन्य ट्विटर अकाउंट्स से भी ढेरों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।