Monday, December 11, 2023
Homeकोरबाकमिश्नर मैडम, आपके दर्री जोन प्रभारी कहते हैं...मैं विधायक धर्मजीत का रिश्तेदार...

कमिश्नर मैडम, आपके दर्री जोन प्रभारी कहते हैं…मैं विधायक धर्मजीत का रिश्तेदार हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे

0 दर्री क्षेत्र के निवासियों ने निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई से की नगर निगम के दर्री जोन प्रभारी मनीष ठाकुर के खिलाफ वसूली किए जाने की शिकायत, लिखा- सीनियर्स के रहते इतता जूनियर कर्मी कैसे बन गया जोन प्रभारी

कोरबा। परम आदरणीय आयुक्म मैडम, हम ये बताना चाहते हैं कि नगर निगम में वरिष्ठ अफसरों के रहते इतने जूनियर कर्मी और राजस्व उपनिरीक्षक मनीष ठाकुर को दर्री जोन प्रभारी बना दिए जाने की खुशी पच नहीं रही। शायद यही वजह है जो वे इन दिनों खुल कर अवैध वसूली का कारोबार जमकर चला रहे हैं। कोई विरोध करता है, शिकायत की बात करता है तो वे क्या कहते हैं, जरा यह भी जान लीजिए…, दर्री जोन प्रभारी मनीष ठाकुर कहते हैं कि वे विधायक धर्मजीत सिंह के रिश्तेदार हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जहां शिकायत करना है कर दो। उनके वसूली अभियान के आतंक से छोटे-छोटे दुकानदर, ठेले वाले, सब्जी वाले, जो दिन-भर कड़ी मेहनत कर किसी तरह अपना परिवार पाल रहे हैं, वे घबराए हुए हैं।

दर्री जोन प्रभारी मनीष ठाकुर के विरुद्ध नगर निगम कोरबा की आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई से की गई यह शिकायत दर्री जोन अंतर्गत निवास करने वाले दीनदयाल कुरें, पिंकी, रामकुमारी समेत अन्य नगरवासियों ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि कुछ दिनों से यहां के जोन प्रभारी व पद से राजस्व उपनिरीक्षक मनीष ठाकुर द्वारा वसूली का आतंक मचाया जा रहा है। यहां के छोटे-छोटे दुकानदरों, ठेले वाले सब्जी वाले, घर बनाने वालों से भारी वसूली की जा रही है। क्षेत्रवासी इसका विरोध करते हैं, तो मनीष ठाकुर द्वारा यह कहकर धौंस दिखाई जाती है कि वे विधायक धर्मजीत सिंह का रिश्तेदार हूं। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आयुक्त को पत्र के माध्यम से यह भी आरोप लगाया गया है कि अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने आपसी मिली भगत करके इतने जूनियर को वहां का प्रभारी बना दिया गया है। इनकी इस वसूली-कारोबार में अपर आयुक्त कुम्हार की मौन सहमति दिखाई पड़ती है। शिकायतकर्ता ने आग्रह किया है कि इनके ऊपर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए यहां का जोन प्रभारी सीनियर अधिकारी को बनाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments