कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा में लाइजनर के रूप काम करने वाले नर्मदा प्रसाद डहरिया का लम्बे अर्से बाद संलग्नीकरण समाप्त करते हुए उन्हें मूल स्थान करतला भेजा गया है।
करारोपण अधिकारी , सचिव करतला व प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर के पद पर कोरबा जनपद में पदस्थ नर्मदा प्रसाद डहरिया का संलग्नीकरण समाप्त करते हुए मूल स्थान करतला में पदस्थ किया गया है। यंहा बताते चले कि नर्मदा प्रसाद डहरिया जनपद पंचायत सीईओ के मुख्य लाइजनर के रूप कार्य कर रहे थे। जिससे कोरबा जनपद के जनप्रतिनिधि काफी नाराज थे। डहरिया को हटाने के बार शिकायत हो चुकी थी । इसके बाद भी सीईओ की छत्र छाया में फल फूल रहे थे। यही नही लाखो के भ्रस्टाचार का आरोप पहले भी पंचायत सचिव रजगामार में रहते लग चुका है। उसके बाद भी जनपद में बैठकर पंचायतों से वसूली कर दुकानदारी कर रहे थे। अब उनके स्थानान्तरण से जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली है।