The Duniyadari.Com: मेरठ के सोतीगंज में लूट व चोरी की बाइक काटकर मन्नू कबाड़ी ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। उसका रहन-सहन और ठाठ बड़े-बड़े रईसों को मात देते हैं। सोतीगंज स्थित मन्नू के घर में सारा सामान ब्रांडेड लगा है। बाथरूम तक में ब्रांडेड सामान लगाकर उस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। यह बताता है कि उसका काम कबाड़ी का है लेकिन शौक के मामले में वह शहर के अन्य करोड़पतियों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है।
ये हाल तो एक मकान का है। मन्नू ने शहर में तीन और भी मकान बनवाए हैं। दूसरा मकान भी सोतीगंज में ही है। बताया जाता है कि इनकी साज-सज्जा पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। इन मकानों में ब्रांडेड सामान लगाया गया है। इन मकानों के अलावा वह अन्य बेशकीमती जमीनों का मालिक भी है। यही नहीं, उसके पास बसें भी हैं, जिनमें 22 अनुबंधित बताई जा रही हैं। जाहिर है कि इसके लिए उसने पैसे खर्च किए होंगे और अपने संबंधों का इस्तेमाल किया होगा।
सोमवार को सोतीगंज पुलिस ने मन्नू के घर पर दबिश दी थी। दबिश की सूचना लीक होने के कारण परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर नहीं मिला था। परिवार के सदस्य जल्दी भागने के चक्कर में टीवी भी चलता छोड़ गए थे। घर में किसी के न होने के कारण पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी, लेकिन मकान के अंदर का नजारा देखकर टीम के सदस्य हैरान रह गए।