अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश का अंबेडकर नगर जिला इन दिनों बाढ़ की चपेट है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं। इस बीच अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी (डीएम) का असंवेदशील बयान सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को घर-घर सेवा या राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए “जोमैटो” नहीं चला रही है. जरूरत पड़ने पर आपको क्लोरीन की गोलियां दी जाएंगी और कोई बीमार पड़ने पर डॉक्टर आएगा. डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

https://twitter.com/VnsAnuTi/status/1580545129060110336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580545129060110336%7Ctwgr%5Eba8938868ab1a0cbddf7307944e9470da602ebe6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsplus21.com%2F2022%2F10%2F14%2Finsensitive-dm-told-to-the-flood-victims-the-government-is-not-running-zomato-service-to-provide-food%2F

 लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी

यह बात डीएम ने ऐसे समय में की है, जब यहां के स्थानीय लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. अब जिलाधिकारी साहब को कौन समझाए कि आप इन लोगों पर एहसान नहीं कर रहे हैं. अपनी जेब से किसी की मदद नहीं कर रहे हैं. सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है और आप भी उसी के अंग हैं. जिले की जिम्मेदारी आप पर है और आप ऐसी बातें करेंगे तो लोगों के बीच सरकार की छवि पर क्या असर पड़ेगा?

 

 

 शासन की ओर से डीएम के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं

फिलहाल सरकार या शासन की ओर से डीएम के इस बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन ऐसे अफसरों के बयानों से कहीं न कहीं सरकार की छवि जरूर धूमिल होती है. बता दें पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद पूर्वांचल और अवध के कई जिलों में नदियां उफान पर है, जिससे नदी किनारे बसे गांव और वहां रहने वाले लोगों के सामने भारी संकट आ गया है. इस संकट में उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम लगी हुई है. सीएम योगी पिछले कई दिनों से हवाई सर्वे कर पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. आज भी वह गोरखपुर और महाराजगंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. गुरुवार को सीएम योगी ने पूर्वांचल के कई जिलों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी और उन्हें राहत सामग्री बांटी थी.

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2