कोरबा। जिले के बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कोरबा ने सभी सार्वजनिक उपक्रमों को 100 बेड का कोविड अस्पताल करने का निर्देश दिया था। आदेश को लगभग दस दिन गुजरने के बाद भी सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी कोविड अस्पताल तैयार करने के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे है।
श्रीमती कौशल ने एसईसीएल, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी से लेकर लैंको जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने मे समन्वय के लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी भी दी थी । एसईसीएल क्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त भवन तलाशने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने सभी सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्रो मे कम से कम 100 बिस्तर क्षमता का सेंटर बनाने के लिए जरूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे । इन आईसोलेशन सेंटरो मे सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और उस क्षेत्र मे रहने वाले कोविड संक्रमित लोगों का इलाज करने की बात कही गई थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी गंभीर नहीं है।निर्देश के दस दिन बाद भी अधिकांश पॉवर प्लांट प्रबंधन कोविड अस्पताल तैयार नही करा सके है।