0कमल शुक्ला व पत्रकारों पर हमला करने वालो को कड़ी सजा देने को मांग

0अहिंसा के पुरोधा महात्मा गांधी को केवल दिखावें के लिए पूजते है कोंग्रेसी

कोरबा:- कांकेर जिले के निर्भिक व वरिष्ठ पत्रकार पर सरेआम हमला को लेकर आम आदमी पार्टी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि छततीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को संभालने में कांग्रेस सरकार असफल साबित हो रही हैं।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है और नही तो मुख्यमंत्री से प्रदेश संभल नही रहा है जिस तरह से पत्रकार साथियों के साथ यह घटना हुई है वह घोर निंदनीय है हम जल्द ही पीड़ित पत्रकारों के लिए न्याय की मांग करते हैं।अमर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह घटना मामूली घटना नही है यह हौसला कंहा से आ रहा है जो एक नामी व निर्भिक पत्रकार को सरेआम मार रहे है असल में कोंग्रेसी अभी मूलरूप से अपने सिद्धांतों पर आ रहे अब उनकी अंतरात्मा की आवाज बाहर निकलने लगी है और जिस तरह से इनके हौसले बुलंद दिख रहे है लगता है आने वाले निकट भविष्य में इससे भी बड़े घटना होंगे।मीडिया प्रभारी मुशाहिद अंसारी नेकहा कि अहिंसा के पुरोधा महात्मा गांधी जी को केवल दिखावें के पूजते है कोंग्रेसी, गांधी जी के विचारों को आज तक इन्होंने आत्मसात नही किया यह केवल महात्मा गांधी जी की नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं।