कोरबार। उत्तरप्रदेश के हाथरस में सरकार द्वारा दलित यूवती के साथ हैवानियत का खेल खेलने और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ बदसलूकी की घटना ने पुरे देश को शर्मसार कर दिया है इ।घटना से योगी आदित्य नाथ के प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो शाहिद ने कहा की इस घटना की हम घोर निंदा करते है उन्होंने कहा की हाथरस में जिस तरह दरिंदगी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस हैवानियत को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया जा रहा है। वही आरोपियों को पूंजीवादी व्यवस्था के तहत प्रश्रय देकर साक्ष्य मिटाने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है श्री शाहिद ने बताया की इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग ने आज सुभाष चौक में योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकार्यो ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए योगी-मोदी शर्म करो शर्म करो योगी मुर्दाबाद जैसे नारा लगते हुयर अपना आक्रोश दर्ज किया कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी अल्प संख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो शाहिद प्रदेश महामंत्री रफीक मेमन रवींद्र सिह,एल्डरमेन आरिफ खान, एल्डरमेन एस मूर्ति,सुखसागर निर्मालकर एम आई सी सदस्य,नौसाद अली जिलाउ इसाक खान महामंत्री,नाजिर खान महामंत्री,शेख कैमूर,जिलासचिव मुन्ना खान,सचिव आलम ब्लॉक अध्यक्ष,आरिफ खान मीडिया प्रभारी,शकील अंसारी,रियाज मेमन शाहनवाज,इम्तियाज अली,निर्दोष इक्क रियासत अली,संतोष कुमार,मनीष जैसवाल,जमील कुरैसी,मो जावेद खान,राजू उत्तम साहू,प्रदीप आदि उपस्थित रहे।