नई दिल्ली। भविष्य की रणनीति और देश के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज होगी। कांग्रेस की शीर्ष कार्यकारिणी की यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों के अलावा देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों की स्थिति, सामाजिक न्याय और युवा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
कार्य समिति की बैठक में चिंतन शिविर के लिए एजेंडा तय होगा। सीडब्ल्यूसी मुद्रास्फीति, देश की आर्थिक स्थिति, उच्च बेरोजगारी दर और वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति जैसे अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेगी। बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।