कोरबा। जिले के एक कांग्रेसी नेता की तेज रफ़्तार कार ने बेगुनाह महिला की जान ले ली। सड़क पर पैदल जा रही महिला को कार ने ठोका है इससे अंदाजा लगे जा सकता कि वाहन की रफ़्तार क्या रही होगी। आखिरकार कार की ठोकर से महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर जटगा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरवाही उपचुनाव प्रचार करने जा रहे कांग्रेस नेता अशोक मिश्रा कार की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के प्रयास से मृतका के परिजन व ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मुआवजा उपलबध कराने का आश्वासन दिया इसके बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के कांग्रेस नेता अशोक मिश्रा चुनाव प्रचार करने के लिए कार CG 10 U 7881 में मरवाही जा रहे थे इसी दरमियां रास्ते में स्थित जटगा बस स्टैंड के निकट कृष्णा बाई को ठोकर मार दी जिसे कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराय गया जहा उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मृतका अपनी सास समनियाबाई के साथ पैदल जा रही थी तभी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उन्हें ठोकर मर दिया इससे कृष्णा बाई की मौत हो गई। इस दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने कटघोरा पसान मार्ग पर दो घंटे तक चक्काजाम किया इस मामले की रिपोर्ट जटगा पुलिस चौकी में दर्ज कराइ गई है।