मरवाही। मरवाही उपचुनाव के नतीजों का औपचारिक ऐलान अब बस वक्ती है। बीस राउंड तक के मतों की गिनती ज़िला निर्वाचन अधिकारी घोषित कर चुके हैं। अंतिम राउंड याने 21 वें चक्र के गिनती के नतीजों के साथ अंतिम नतीजों किया घोषणा होने ही वाली है।
अब तक कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव करीब सैंतीस हजार से अधिक की लीड हासिल कर चुके हैं।
सड़क पर कांग्रेसी जश्न कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री जय सिंह मरकाम और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए।