दिल्ली। पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने रोहतक में अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी एसआई ने एक दिन पहले, आउटर दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड पर भी गोली चलाई थी। आरोपी एसआई का नाम संदीप दहिया है और वह लाहौरी गेट पुलिस थाने में तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दहिया ने रोहतक में अपने ससुर को गोली मारी और फरार हो गया। बुरी तरह घायल ससुर ने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस संदीप दहिया की तलाश में लगी है।
बीबी से अलग रहता है एसआई
आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया 2010 बैच का है। शुरुआती जांच में पता चला कि उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। वह पत्नी से अलग रहता है। युवती से फेसबुक के जरिए उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इस बीच, किसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया था। रविवार को संदीप दहिया युवती से मिलने के लिए अलीपुर गया था। कहासुनी होने पर उसने सर्विस पिस्टल से युवती को नजदीक से तीन गोली मार दी। पुलिस ने युवती के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी।गो
मारी और फरार हो गया
संदीप दहिया ने युवती को नजदीक से तीन गोलियां मार दीं। गोली युवती के पेट में लगी। चलती कार में संदीप ने गोली मारी और रोड किनारे फेंककर फरार हो गया। इस बीच, शाहबाद डेरी थाने में तैनात एसआई जयवीर वहां से निकल रहे थे। उनकी नजर पड़ी। उन्होंने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवती ने ही बताया कि उसको सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया ने गोली मारी है।