कोरबा । भैंसमा (उरगा-कोरबा) में स्थित समपार रेलवे फाटक 06 एवं 07 फरवरी तथा इमलीछापर (कुसमुण्डा) रेलवे फाटक 06 फरवरी को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। भैंसमा (उरगा-कोरबा) में स्थित समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 20 कि.मी. 694/29-31 डाउनलाईन 06 एवं 07 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान भारी वाहन के अलावा छोटे वाहन परिवर्तित मार्ग सीजी 23 (रिंगरोड गेट) कि.मी. 697/20-22 से यात्रा कर सकते हैं। इसी प्रकार 06 फरवरी को इमलीछापर (कुसमुण्डा) सीजी क्रमांक 32 कि.मी. 711/2-3 में स्थित मानव सहित समपार फाटक में सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 तक ओवर हाऔलिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए उक्त समयावधि में फाटक को बंद रखा जाएगा। इस अवधि में नागरिकगण परिवर्तित मार्ग शांति नगर अंडर ब्रिज से आवागमन कर सकते हैं।