बिजनेस डेस्क। अगस्त महीने में रक्षाबंधन के बाद बैंकों में लगातार 6 दिन अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालें तो अगस्त के महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंकों में छुट्टियां (Bank Holidays) हैं। इनमें त्योहारों के अलावा रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार पर रहने वाले साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।
बता दें कि 11 11 और 12 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), 13 अगस्त को पैट्रिओट डे के मौके पर बैंक में कामकाज नहीं होगा, वहीं 14 अगस्त को रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी है। वहीं 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
अगले हफ्ते भी छुट्टियों की भरमार
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, यह महीना बैंकों के लिए छुट्टियों से भरा है। लगातार 6 छुट्टियों के बाद एक दिन बैंक खुलेंगे और फिर 4 दिन के लिए बंद हो जाएंगे. दरअसल, 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है, जबकि 20 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के अवसर पर और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।