कालाबाजारी रोकने जिला प्रशासन की टीम ने किया बाज़ारो का निरीक्षण

0
136

कोरबा।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर लाक डाऊन के दौरान लोगों को उचित दामों पर ज़रूरी चीज़ें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम बाज़ार निरीक्षण कर जीवन उपयोगी सामग्रियों का रेट लिस्ट ले रहे है। जिससे  की लॉक डाउन में जरुरी से सामानों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके।
जमाख़ोरी, कालाबाज़ारी और ज़रूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए प्रशासन सजग हैं।