कोरबा। कोरोना महामारी को देखते हुऐ अटलबिहारी बाजपयी विश्विद्यालय द्वारा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन को रद्द करते हुए सभी नियमित छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय में जनरल प्रमोशन सभी छात्र-छात्राओं को दिया ,लेकिन दूसरी तरफ कई हजार छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण कर दिया गया / ग्रेस पूरक और किसी-किसी में अनुपस्थिति डाल दी गई। ऐसी स्थिति में बहुत से होनहार छात्र छात्राओं के साथ पक्षपात हुआ और उन्हें छात्राओं को विश्वविद्यालय के इस परीक्षा परिणाम में छात्र खुश नहीं है छात्रों ने यह भी कहा कि जब जनरल प्रमोशन की बात की गई थी तो सबको जनरल प्रमोशन देना था जो छात्र दूसरे कॉलेज में जाकर प्रैक्टिकल एग्जाम दिया है उन्हें अनुपस्थिति बता कर पूरक या फेल कर दिया गया। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ओर इस समस्या को लेकर हम छात्र संगठन छत्तीसगढ़ पैनल द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हमारे इस समस्याओं में कुछ भी कारवाही नहीं होती है तो हम सभी छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसमें मुख्य रूप से जुनेद मेमन, दिवाकर राजपूत, सोहेल अख्तर, कमल दास ,अजहर खान अभिषेक सिंह, सौरभ पटेल ,राहुल साहू ,ठाकुर अपूर्व सिंह , सत्येंद्र, कुलदीप कश्यप, जितेंद्र साहू,प्रज्वल राठौर, अभिषेक महंत ,अभिषेक कुरील ,राजेश्वरी चंद्रा ,बुशरा अंजुम ,सिद्धकी ,मधुलिका कंवर उपस्थित थे